KEAM 2020 rank list: Engineering और Pharmacy में एडमिशन के लिए रैंक लिस्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं

शिक्षा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | KEAM 2020 rank list



KEAM 2020 rank list: केरल में Engineering और Medical में दाखिले के लिए रैंक लिस्ट आज जारी कर दी गई है। टॉप 100 में 13 छात्राएं और 87 छात्र जगह बनाने में सफल रहे हैं। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील ने आज सुबह 11:00 बजे KEAM 2020 के परिणाम और रैंक लिस्ट जारी की। जो भी अभ्यर्थी KEAM 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट https://cee.kerala.gov.in पर इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए अपनी रैंक देख सकते हैं। 


आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए रैंक लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। KEAM 2020 में शामिल अभ्यर्थियों के स्कोर 9 सितंबर 2020 को जारी किए गए थे। KEAM एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा में शामिल होने के बाद ही छात्रों को राज्य में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए पात्र माना जाता है। इस वर्ष KEAM प्रवेश परीक्षाएं 16 जुलाई 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के अलावा मुंबई, नई दिल्ली और दुबई में संपन्न कराई गई थी।

अन्य खबरें