Google Image | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के 11 जिलों में विकास योजनाओं की निगरानी और संचालन के लिए आम आदमी पार्टी के 10 और भाजपा के एक विधायक को जिला विकास समितियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 11 जिलों में समिति अध्यक्षों के मनोनयन के आदेश इस सप्ताह प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार ने जारी किए थे। नए अध्यक्षों के नामों की सूची में शाहदरा जिला विकास समिति के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक जितेन्द्र महाजन का नाम भी शामिल है। आम आदमी पार्टी के नामित विधायकों में एसके बग्गा (दिल्ली पूर्व), प्रमिला टोकस (नयी दिल्ली), अजेश यादव (उत्तर दिल्ली), सुरेंद्र कुमार (उत्तर पूर्व दिल्ली), मुकेश अहलावत (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और नरेश यादव (दक्षिण दिल्ली ) शामिल हैं।
आदेश के अनुसार संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को दक्षिण पूर्व जिला विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। नरेश बालियान (दक्षिण पश्चिम दिल्ली), जरनैल सिंह (पश्चिम दिल्ली) और सोम दत्त (मध्य दिल्ली) को जिला विकास समिति अध्यक्ष नामित किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के 1999 में जारी एक आदेश के अनुसार जिला विकास समिति के अध्यक्षों को नामित करने का अधिकार मुख्यमंत्री के पास होता है।
एनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर