UP Board Result 2020: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप-10 छात्रों की लिस्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की दोपहर अपना 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम की घोषणा की है। बागपत में बड़ौत कस्बे के श्री राम एमएस इंटर कॉलेज के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं में पूरे यूपी में टॉप किया है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा दसवीं में बागपत के श्रीराम एमएस इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन ने टॉप किया है। इसी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र अनुराग मलिक ने पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्रों की सूची भी जारी की है। इंटरमीडिएट की टॉप 10 स्थानों पर 11 छात्र आए हैं। जबकि, हाईस्कूल में टॉप 10 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 33 हैं।

 इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्रों की पूरी लिस्ट

हाईस्कूल टॉप 10 छात्रों की पूरी लिस्ट

अन्य खबरें