COVID-19 BREAKING: लखनऊ, बलिया, वाराणसी और कानपुर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ें देखकर हैरानी होगी

Google Image | COVID-19 BREAKING



अभी तक कोरोना वायरस का संक्रमण दिल्ली-एनसीआर के जिलों में कहर बरपा रहा था। गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, मेरठ और आगरा में हालात बद से बदतर होते जा रहे थे। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ पूर्वी जिलों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने पांव पसार लिए हैं। शनिवार को स्टेट सर्विलांस ऑफिसर की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखकर भारत होनी लाजिमी है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 429 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, पिछले 24 घण्टों के दौरान राजधानी में 482 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। अब तक लखनऊ में 73 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। अभी वहां के कोविड-19 अस्पतालों में 3,337 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2,443 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब तक लखनऊ में 5,853 लोग संक्रमित हुए हैं। लखनऊ ऐसा अकेला जिला है, जहां पांच हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं।

दूसरी ओर शनिवार को कानपुर नगर में 171 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कानपुर नगर के अस्पतालों ने 108 लोगों को स्वस्थ करके घर भेज दिया है। बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 5 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक कानपुर नगर में 164 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। कानपुर नगर का इस मामले में प्रदेश में पहला स्थान है। अभी 1,662 लोगों का इलाज चल रहा है। शनिवार को तीसरे नंबर पर बलिया रहा है। बलिया में 174 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। केवल 21 लोग शनिवार को स्वस्थ हुए हैं। बड़ी बात यह है कि यहां पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की चपेट में आए और 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अभी जिले के अस्पतालों में 607 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 

शनिवार को चौथे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी रहा है। वाराणसी में 164 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं और 102 लोगों को स्वस्थ करके अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। यहां भी 5 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। अब तक 51 लोग जान से हाथ धो चुके हैं। अस्पतालों में 1,188 लोगों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार को लखनऊ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। लखनऊ में 429 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं।

सौ से ज्यादा मरीज जिन जिलों में मिले हैं, उनमें गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी और बलिया हैं। अगर पूरे राज्य की बात करें तो शनिवार को 2,984 नए मामले सामने आए हैं। सभी 75 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,191 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 39,903 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 39 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण मौत हुई हैं। अभी तक यूपी में 1,387 लोगों ने की संक्रमण के कारण जान चली गई हैं। अभी अस्पतालों में 22,452 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक 63,742 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

अन्य खबरें