Lucknow Metro के यात्रियों को मिली बड़ी सहूलियत, गो स्मार्ट कार्ड और टोकन से जुड़ी नई व्यवस्था लागू

Google Image | Lucknow Metro



अब Lucknow Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टोकन या Go Smart Card के जरिए स्टेशन परिसर के भीतर प्रवेश और निकास की वैधता डेढ़ घंटे से बढ़ाकर दो घंटे कर दी गई है। Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (UPMRC) ने शुक्रवार को यात्रियों की सहूलियत के लिए अहम फैसला किया है। गो स्मार्ट कार्ड तथा मेट्रो टोकनों के जरिये स्टेशन परिसर में यात्रा वैधता को 90 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट करने के पीछे मकसद यात्रियों को सहज, सुरक्षित और सुखद यात्रा कराना है।

कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को बताया कि कोविड -19 के दौरान मेट्रो परिचालन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज़ेशन या सुरक्षा जांच में समय लगने की वजह से यात्रियों को ये अतिरिक्त सुविधा देने का फैसला किया गया है।

अगर निर्धारित समय सीमा के बाद भी कोई यात्री स्टेशन परिसर के 'पेड एरिया यानी मेट्रो सिस्टम के भीतर रहता है तो उसके लिए पहले की तरह ही 10 रुपए प्रतिघंटे का जुर्माना जारी है। केशव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो ने हमेशा परिचलान में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। मेट्रो टोकन और गो स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा करने वाले लोग पहले की तुलना में अब 30 मिनट ज्यादा समय का उपयोग मेट्रो यात्रा में कर सकते हैं।

अन्य खबरें