कृषि अध्यादेशों पर बोले महेश शर्मा, किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष

Google Image | Dr. Mahesh Sharma



पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि कृषि अध्यादेश पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर बरगलाने का प्रयास कर रहा है। यह अध्यादेश किसानों के हित में है, और इससे किसानों को पूरा लाभ मिलेगा। सांसद डॉ.शर्मा ने एक बातचीत के दौरान कहा कि नए कृषि अध्यादेश से किसानों को आढ़तियों, दलालों से मुक्ति मिलेगी। पूर्व में कांग्रेस भी इसकी मांग उठा चुकी है।

उन्होंने कहा कि कृषि अध्यादेश के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है, कि इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को नहीं हटाया गया है, और न ही भविष्य में हटाया जाएगा बल्कि एमएसपी में बढ़ोतरी किया गया है। शर्मा ने कहा कि मंडी समितियां भी बनी रहेंगी। सांसद ने कहा कि इस अध्यादेश के तहत किसान मंडी के अलावा कहीं भी अपनी फसल को अपने तय किए दाम पर बेंच सकता है। 

उन्होंने कहा कि कृषि अध्यादेशों की खूबियों से विपक्ष बौखला गया है और किसानों को बरगलाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा कृषि से जुड़े लाए गए अध्यादेश आने वाले समय में इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज होंगे।

अन्य खबरें