Tricity Today | MLA Dhirendra Singh
जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव और राहत के लिए अपना 4 महीने का मूल वेतन सरकार को दे दिया है। विधायक ने बताया कि वह यह धनराशि का चेक गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी को भेज रहे हैं।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस महामारी को आम आदमी हल्के में न लें। देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार लोगों से लॉक डाउन, जनता कर्फ्यू और सेल्फ आइसोलेशन की अपील कर रहे हैं। इन अपील को गंभीरता से लें और अपने घर में बने रहें। हम खुद को सुरक्षित रखेंगे तो बाकी समाज और देश सुरक्षित हो जाएगा।
साथ ही विधायक ने अपील की कि जो लोग सक्षम हैं और दूसरों की मदद कर सकते हैं। वह आगे आएं और सरकार के माध्यम से लोगों की मदद करें। कोरोना वायरस का इलाज और खर्च अच्छा खासा है। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी है, जिन्हें ईश्वर ने सब कुछ दिया है, उन्हें आगे आकर सरकार को मदद करनी चाहिए। इसी कड़ी में मैं अपने 4 माह का मूल वेतन सरकार को दे रहा हूं। इस धनराशि का चेक मैं गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी के पास भेज रहा हूं।
उन्होंने कहा, मैं शहर के बाकी लोगों से भी अपील करता हूं कि जो लोग दूसरों की मदद करने में सक्षम हैं, वह आगे आकर अवश्य मदद करें। गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 8 मरीज सामने आ चुके हैं और यह संख्या लगातार रोजाना बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीमाएं सील कर दी हैं और जिले में पूरी तरह लोक डाउन है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश