Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
राजधानी दिल्ली को कोरोनावायरस किस कदर अपने चंगुल में जकड़ चुका है, इसका अंदाजा सरकारी रिपोर्ट से ही लगाया जा सकता है। हालांकि, यह रिपोर्ट जारी करने वाली सरकार का कहना है कि घबराने चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण के लगभग 10 हजार मामले पिछले 18 दिनों में सामने आए हैं। इतना ही नहीं इन 18 दिनों में दिल्ली में 325 कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो गई हैं।
दिल्ली में 11 मई को 7233 कोरोना संक्रमण के मामले थे और 73 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी थीं। अब पिछले 18 दिनों में मामले बढ़कर 17,387 हो चुके हैं। दूसरी ओर जान गंवाने वाले कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 398 पहुंच गया है। हालांकि, कई अस्पतालों के मुखिया खुद कह रहे हैं, यह आंकड़ा कहीं ज्यादा हो सकता है।
शुक्रवार को रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 351 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।
शुक्रवार को 82 और मौत दर्ज की गई हैं
दिल्ली में शुक्रवार को 82 और कोरोना पीड़ित लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से अब तक 398 लोगों की मौत हो गई हैं। गुरुवार को दिल्ली में 13 मौत हुई थीं। इसके अलावा 69 मौत के मामले पुराने थे। जो अस्पतालों मेंबअलग-अलग समय में हुई हैं। दिल्ली सरकार की मौत की रिपोर्ट ऑडिट करने वाली समिति ने इन्हें अभी शामिल किया है। दिल्ली में 1106 नए मामले शामिल होने के साथ अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 17387 हो चुकी है। शुक्रवार को 351 लोगों के ठीक होने के बाद अब कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोग 7846 हो गए हैं।
2100 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में 2100 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 5000 से अधिक बेड मौजूद हैं। इनमें 1400 बेड निजी अस्पतालों में हैं और लगभग 3700 बेड सरकारी अस्पतालों में मौजूद हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ इस तरह बढ़े हैं
दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर