Tricity Today | गाजियाबाद नगर निगम
गाजियाबाद शहर को लेकर चल रहे सर्वे में शुक्रवार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे एवं म्युनिसिपल कमिश्नर दिनेश चंद्र सहित नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों फीडबैक दिया। शहर रहने के लिहाज से कितना अच्छा है। इसको लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा ईज ऑफ लीविंग इंडेक्स तैयार किया जा रहा है।
इंडेक्स में मिलने वाले प्वाइंट के आधार पर स्मार्ट सिटी सहित 100 से अधिक शहरों की रैकिंग तैयार की जाएगी। ईज आॅफ लीविंग इंडेक्स में सिटीजन फीडबैक महत्वपूर्ण है। इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहरवासियों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई।
सिटीजन फीडबैक एवं सर्वे 1 फरवरी से शुरू हो गया है, यह 29 फरवरी तक चलेगा। कार्यशाला में बताया कि किस तरह से ईज आफ लीविंग सर्वे में सिटीजन फीडबैक दिया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के टॉप-10 शहरों में शामिल होने की दावेदारी कर रहा गाजियाबाद ने ईज आफ लीविंग सर्वे के लिए भी कमर कस ली है।
शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने ईज आफ लीविंग सर्वे में अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर फिर सर्वे में पूछे गये सवालों का जवाब दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर दिनेश चंद्र ने सभी के समक्ष सिटीजन फीडबैक प्रकिया का अपने मोबाइल पर डेमो करके दिखाया। म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ साथ अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, स्वच्छ भारत अभियान प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, एएओ जेपी सिंह, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, सीटीओ संजीव कुमार सिन्हा, आईटी इंजीनियर मुबारक, जोनल प्रभारी सुनील राय सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने सिटीजन फीडबैक दिया। देशभर के स्मार्ट सिटी सहित 116 शहरों में मिल रही सुविधाओं के लिए हो रहे इस सर्वे के आधार पर ही केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ईज आॅफ लिविंग इंडेक्स (जीवन जीने की सुगमता का सूचकांक) तैयार करेगा। ईज आफ लीविंग इंडेक्स में वर्ष 2018 के लिए हुए सर्वे में गाजियाबाद टॉप-50 से बाहर था। लेकिन वर्ष 2019 के लिए होने जा रहे सर्वे में गाजियाबाद अच्छी रैकिंग की दावेदारी कर रहा है। सर्वे के दौरान लोगों से शहर के आधारभूत ढांचे, यातायात, कानून व्यवस्था, परिवहन, बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा, मनोरंजन आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी और लोगों को उसी से जुड़े सवालों का जवाब देना होगा।
इन बिंदुओं पर होगा सिटीजनर फीडबैक सर्वेक्षण
ईज आफ लिविंग सर्वे केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है। इसमें 24 सवाल हैं जिसका लोगों को अपने अनुभव एवं जानकारी के आधार पर जानकारी देना है। जिस तरह से लोग फीडबैक देंगे। उसी के आधार पर विभिन्न मानकों पर गाजियाबाद की स्थिति परखी जाएगी। उसके बाद शहरों की रैंकिंग जारी होगी। गाजियाबाद नगर निगम शहर को बेहतर से बेहतर बनाने में लगा हुआ है। नगर निगम द्वारा सर्वे को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
-दिनेश चंद्र, म्युनिसिपल कमिश्नर, गाजियाबाद
गाजियाबाद विधानसभा प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी बोले : तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में हम वकीलों के साथ
गाजियाबादछठ महापर्व : NDRF गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया पर्व, दिल्ली- NCR में घाटों पर मुस्तैद रहीं टीम
गाजियाबादगाजियाबाद से अच्छी खबर : बड़ी भूखंड योजना लाने की तैयारी में है जीडीए, जानिये स्कीम के बारे में
गाजियाबादकोर्ट परिसर प्रकरण : आज 22 जिलों में हड़ताल पर हैं वकील, गाजियाबाद पहुंचे बार अध्यक्ष और सचिव
गाजियाबाद