गाजियाबाद पहुंचे योगी : पन्ना प्रमुखों की बैठक में सपा पर बरसे, सीएम ने कहा - ऐसी पार्टियों से दूरी बड़ी जरूरी

Google Image | File photo



Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को धार देने गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर बरसे। सीएम नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में पन्ना प्रमुखों से कहा कि सिर्फ चुनाव नहीं जिताना, रिकॉर्ड मतों से जिताना है। गाजियाबाद से हमारे प्रत्याशी सबसे बड़ी लीड लेकर जीतें। गाजियाबाद से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चल रहे विधानसभा उपचुनाव को धार देने का काम किया।

सभी कार्यक्रमों में बेटी की सुरक्षा के सवाल पर घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वेस्ट यूपी में अपने सभी कार्यक्रमों में बेटी का सुरक्षा को लेकर को सपा पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा सपा न केवल आपकी सुरक्षा में सेंध लगाती है, बल्कि आस्था से भी खिलवाड़ करती है, इतना ही नहीं यह बहन बेटियों की सुरक्षा के ल‌िए भी खतरा है। उन्होंने कहा कि बहन- बेटियों की सुरक्षा के ल‌िए सपा को बहुत दूर रखना जरूरी है। व्यापारियों की सुरक्षा के ल‌िए सपा से दूरी जरूरी है। अच्छी कानून- व्यवस्था के ल‌िए सपा से दूरी जरूरी है।

मतदान की तारीख बदलने पर सपा को हुई दिक्कत
सीएम ने कहा कि हमारे त्यौहारों के चलते चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख हटाई तो सबसे ज्यादा सपा को ही परेशानी हुई। चुनाव आयोग ने हमारी आस्था का सम्मान करते हुए मतदान की तिथि पीछे का निर्णय लिया। कई बार चांद न दिखने पर ईद की छुट्टी की तारीख बदलती है, इसी प्रकार चुनाव आयोग ने हमारे त्यौहारों का ध्यान रखते हुए तारीख बदल दी, यह हर्ष का विषय है और जनता ने हर्ष जाहिर भी किया लेकिन सपा वालों को इससे बड़ी दिक्कत हुई।

रोड शो करने फिर आएंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहले छह और फिर आठ नवंबर को प्रताप विहार में रोड शो का कार्यक्रम बना, लेकिन मतदान की तिथि बदली तो रोड शो का कार्यक्रम टल गया। शुक्रवार को पन्ना प्रमुखों की बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री ने उन्हें जीत का मंत्र देने का प्रयास किया। अब 15 नवंबर को गुरु पर्व (गंगास्नान) है। इस मौके पर गढ़ मुकतेश्वर और तिगरी में वेस्ट यूपी का बड़ा मेला लगता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब कार्तिक पूर्णिमा का यह मेला संपन्न होने के बाद गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। बता दें कि यूपी में विधानसभा उपचुनाव के ल‌िए अब 20 नवंबर को मतदान होना है।

अन्य खबरें