Google Image | नोएडा कोविड-19 अस्पताल
कोरोना मरीजों को बेहतर खाना और सुविधाएं देने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। यह दूसरी बार है जब खाने में कीडे निकलने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ वीडियो सेक्टर-39 स्थित स्थित कोविड-19 अस्पताल का बताया जा रहा है।
मरीजों का कहना है कि भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक खाने के नाम पर खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा हैं। अस्पताल में रविवार शाम को वितरित किए गए खाने में कीडा निकला, तो सोमवार सुबह नाश्ते में भी एक कीडा रेंगता हुआ नजर आया। इसके कारण मरीजों ने खाना नहीं खाया और उन्हें भूखा भी रहना पडा। बताया कि कई बार खाना वितरण करने वालों को मामले से अवगत भी कराया जा चुका है, मगर कोई सुधार नहीं है। वहीं, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। खाने में कीडा निकलना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीएमओ ने ठेकेदार को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी के साथ जांच के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिये गये हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। खाने की गुणवत्ता के साथ ही सफाई कर्मियों को भी अस्पताल की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं।
-डॉ दीपक ओहरी, सीएमओ