नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा का ट्रांसफर, गणेश साहा को नोएडा भेजा गया, 12 आईपीएस का तबादला, पूरी लिस्ट

Tricity Today | नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा



उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें नोएडा के पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा भी शामिल हैं। संकल्प शर्मा का ट्रांसफर बतौर पुलिस अधीक्षक बदायूं कर दिया गया है। राज्य सरकार ने रविवार को 12 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें कुछ पुलिस अधिकारियों को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए भी कार्यमुक्त किया गया है।

वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश वापस लौट आए हैं। उन्हें सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में बतौर पुलिस महानिरीक्षक नियुक्ति दी गई है। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी पीयूष मोरडिया भी केंद्र सरकार से वापस आ गए हैं। उन्हें अलीगढ़ का आईजी नियुक्त किया गया है। अलीगढ़ के आईजी दीपक रतन केंद्र सरकार पर प्रतिनियुक्ति में चले गए हैं। उन्हें भारत सरकार के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। दीपक रतन को पिछले फेरबदल में अलीगढ़ का आईजी नियुक्त किया गया था।

मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का तबादला लखनऊ साइबर क्राइम में बतौर पुलिस अधीक्षक कर दिया गया है। प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मामलों के पुलिस अधीक्षक मानिक चंद्र सरोज को सतर्कता विभाग लखनऊ में भेज दिया गया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है। बदायूं के एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एसपी मानवाधिकार नियुक्त किया गया है।

2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जोगिंदर कुमार को एसपी जीआरपी आगरा से गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। अभिषेक सिंह को एसपी प्रतापगढ़ से स्थानांतरित करके एसपी बागपत बनाया गया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश पी शाह को एसपी मानवाधिकार से स्थानांतरित करके गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजा गया है।

बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह को मिर्जापुर का एसपी बनाकर भेजा गया है। नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा का स्थानांतरण बतौर पुलिस अधीक्षक बदायूं कर दिया गया है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। लखनऊ एसटीएफ में एसपी सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने सभी आईपीएस अधिकारियों को तत्काल नवीन पदों पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

अन्य खबरें