Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में रही है। पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद जिले का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा है। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सुबह गाजियाबाद में एक्यूआई 382 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है। दिल्ली का एक्यूआई 367, नोएडा में एक्यूआई 360, ग्रेटर नोएडा में 356, हापुड़ में 272, फरीदाबाद में 344, गुरुग्राम में 293, आगरा में 316,बल्लभगढ़ में 146, भिवानी में 336 और मेरठ में 288 रहा है।
गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण विभाग, नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत कई लोगों के खिलाफ बुधवार को और गुरुवार को कार्रवाई की गई है। अर्थदंड भी वसूला गया है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद