Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के विजय नगर सेक्टर-9 के रहने वाले Non Residential Indian (NRI) एनआरआई की मौत हो गई है। मौत के कारणों की अभी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ सौरभ जर्मनी के एक अस्पताल में सर्जन का काम करते थे। वह बुधवार को वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित अपने दोस्त और चचेरे भाई डॉ नीरज और हिमांशू से मिलने आये थे। पुलिस ने बताया कि वह अपनी एसयूवी में सवार थे। देर रात सड़क पर कार के सामने आए एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में एसयूवी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें कार सवार डॉ सौरभ की मृत्यु हो गई। बाकी दो अन्य को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एसयूवी सवार डॉ नीरज और हिमांशु से पूछताछ कर रही है। वहीं, डॉक्टर के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी हादसे की एफआईआर दर्ज की गई है। परिवार की ओर से जताए गए शक को भी आधार मानकर जांच की जा रही है। हादसे का शिकार बनी एसयूवी की तकनीकी जांच करवाई जा रही है। तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि कार हादसे का शिकार हुई है या कोई साजिश है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद