Hathras Gangrape Case : सीएम योगी आदित्यनाथ की सीबीआई सिफारिश पर पीड़िता के भाई से जताई आपत्ति

Google Image | Hathras Gangrape Case



उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कांड की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। लेकिन योगी आदित्यनाथ की इस सीबीआई जांच की सिफारिश पर हाथरस कथित गैंगरेप पीड़ित परिवार परेशान होता नजर आ रहा है। पीड़िता के भाई का कहना है कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी क्योंकि मामले में पहले से ही एसआईटी की जांच चल रही है। 

गौरतलब है कि  हाथरस कथिक गैंगरेप कांड की जांच के लिए योगी आदित्यनाथ ने 3 सदस्य एसआईटी का गठन किया है। जो मामले की जांच कर रही है। पहली रिपोर्ट मिलने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने हाथरस एसपी को निलंबित किया था और उनके स्थान पर शामली के एसपी विनित जयसवाल को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को हाथरस जाकर मौके की समीक्षा करने और अपनी आख्या देने के निर्देश दिए थे। दोनों अधिकारी हाथरस पहुंचकर कर पीड़ित परिवार से मिले तथा परिजनों से बातचीत की थी। इन अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। अपर मुख्य सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक ने लखनऊ आकर शाम को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने रखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की गहन समीक्षा की और सीबीआई जांच की संस्तुति करने के निर्देश दिए है।
 

अन्य खबरें