ओम नमः शिवाय! सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में सोशल डिस्टेंशिंग से हो रहा रुद्राभिषेक, जानिए सीएम योगी ने कहां की आराधना

Social Media | शिवालयों में सोशल डिस्टेंशिंग से हो रहा रुद्राभिषेक



आज से श्रावण मास शुरू हो गया है। इस बार के श्रावण मास की खास बात यह है कि सोमवार से ही महीने की शुरुआत हुई है। यह शिव भक्तों के लिए दोहरी खुशी की बात है। दरअसल, श्रावण महीने में सोमवार का विशेष महत्त्व में होता है। इस बार श्रावण महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे। पहले सोमवार को शिवालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रुद्राभिषेक चल रहा है। लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों के बाहर शिव भक्तों की लाइन लगी हुई हैं।

सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को श्रावण मास के प्रारंभ होने और पहले सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पुनीत अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित श्री मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव जी का दुग्धाभिषेक कर जगत के कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में हैं। वह सुबह मानसरोवर मंदिर पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया है।

दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाज़ियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में शिवभक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान आशुतोष की आराधना कर रहे हैं। शिवालयों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह भगवान शंकर का प्राचीन मंदिर है।

इसी तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भी शिव भक्तों की खासी भीड़ पहुंच रही है। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोगों को पूजा-पाठ रुद्राभिषेक करने में ज्यादा समय लग रहा है, लेकिन लोग धैर्य के साथ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

अन्य खबरें