Tricity Today | गाजियाबाद स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिंस स्कूल के बाहर सोमवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने फीस माफ न किए जाने पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अभिभावकों के समाने कई चुनौतियां हैं।
व्यापारी एकता समिति के संयोजक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में अभिभावक एकत्र होकर वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान व्यापार ना चलने के कारण वह आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं। दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन फीस भुगतान के लिए दबाव बना रहा है। फीस ना देने पर बच्चों के नाम काटने की धमकी दी जा रही है। कई स्कूलों ने अप्रैल, मई और जून की फीस माफ की है। ऐसे में सेंट फ्रांसिंस स्कूल को भी तीन माह की फीस माफ करनी चाहिए। इस मौके पर मोहन गुप्ता, नीरज शर्मा, पंकज, पूनम, सचिन और आशु आदि मौजूद रहे।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद