Sudiksha Bhati Case: Police sends notice to SP leader after mahapanchayat to get Sudiksha Bhati justice

Tricity Today | श्याम सिंह भाटी



ग्रेटर नोएडा की सुदीक्षा भाटी के गांव डेरी स्केनर में महापंचायत के ऐलान के बाद बादलपुर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में संघर्ष समिति के सदस्य और समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी को नोटिस भेजा है। 

पुलिस ने जवाब मांगा है कि लॉकडाउन में बिना परमिशन के पंचायत कैसे की जा सकती है। पुलिस द्वारा नोटिस भेजने पर सपा नेता श्याम सिंह भाटी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा नेता का आरोप है कि सरकार सुदीक्षा भाटी के परिवार की मदद करने के बजाय उनका समर्थन करने वाले लोगों पर दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह इस मामले को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। श्याम सिंह भाटी ने कहा कि जब तक सुदीक्षा भाटी के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
 

अन्य खबरें