Tricity Today | Rain in Delhi-NCR
दिल्ली-एनसीआर में रात 9:00 बजे के बाद फिर बारिश हुई है। जिससे कोरोना वायरस से निपटने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर और विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश होने की वजह से दो समस्याएं बढ़ जाएंगी। एक तो तापमान कम हो जाएगा और दूसरी समस्या वातावरण में नमी बढ़ने से होगी। इस तरह से ये दोनों कंडीशन बैक्टीरिया, फंगस और वायरस को बढ़ाने में मददगार हैं।
नोएडा के सीनियर डॉक्टर और मानस अस्पताल के एमडी डॉ सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वैसे तो कोरोना वायरस को लेकर साफ तौर से कोई रिसर्च और इलाज नहीं है। दरअसल, पूरी दुनिया में इस वायरस ने पहली बार लोगों को अपनी चपेट में लिया है। ऐसे में इस वायरस के बढ़ने, अपना स्वरूप परिवर्तित करने और खत्म होने की प्रक्रिया में कौन सी परिस्थितियां नकारात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाती हैं, यह कहा नहीं जा सकता है।
डॉ सूर्यकांत शर्मा का कहना है, अगर बेसिक साइंस की बात करें तो वायरस को बढ़ने के लिए वातावरण में नमी की अधिकता और तापमान की कमी फायदेमंद होती हैं। अब जब हर सप्ताह लगातार बारिश हो रही है तो इससे मौसम में नमी और ठंडक दोनों ही लगातार बनी हुई हैं। ऐसे में नि:संदेह कोरोना वायरस को बढ़ने में मदद मिलेगी।
ग्रेटर नोएडा के डॉ विशाल शर्मा का कहना है कि बारिश के कारण मौसम में फिर ठंडक आ गई है और नमी भी है। साथ ही एक और बड़ी समस्या मौसम ने पैदा कर रखी है। सुबह-शाम ठंड होती है और दोपहर के समय में टेंपरेचर यकायक बढ़ जाता है। इस समय न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। ऐसे में टेंपरेचर का वेरिएशन मानव शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव छोड़ता है। लोग आसानी से वायरल, फ्लू और एलर्जी की चपेट में आ रहे हैं। जिन लोगों को वायरल फ्लू, एलर्जी या बुखार हो और दुर्भाग्यवश वह लोग कोरोना वायरस के संपर्क में आ जाए तो स्थिति बहुत घातक हो सकती है।
डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वह घरों से नहीं निकलें। रात के समय, सुबह और शाम कपड़े कम या ज्यादा नहीं पहनें। घरों में मच्छरों को बिल्कुल नहीं घुसने दें। इस वक्त मच्छर के काटने से बुखार बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है। कोशिश करें छोटी-मोटी बीमारी होने पर अस्पताल ले जाना पड़े। अस्पताल में जाने से संक्रमण हो सकता है, जो परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है।
एनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर