गाजियाबाद COVID-19 Report: रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज आए, एक और मौत, एक्टिव केस में यूपी का टॉप जिला बना

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



अब गाजियाबाद जिले के हालात बेकाबू हो चले हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 129 नए मरीज जिले भर में रिपोर्ट किए गए हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1797 तक पहुंच गई है। दूसरी ओर दुखद समाचार है। गुरुवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद जिले में महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 57 हो चुकी है।

यूपी के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 129 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। अब गौतम बुध नगर में मरीजों का आंकड़ा 1797 तक पहुंच गया है। दूसरी ओर गुरुवार को जिले के कोविड-19 अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद 48 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब अस्पतालों में 931 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पतालों में एक्टिव केस के मामले में गाजियाबाद जिला उत्तर प्रदेश में टॉप पर पहुंच गया है। गाजियाबाद के बाद गौतम बुध नगर जिला है, जहां 929 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या के मामले में गौतम बुध नगर पहले नंबर पर है और गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को कोरोना वायरस की चपेट में आए एक और मरीज की मौत हो गई है। यह मौत गाजियाबाद के अस्पताल में हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों के मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच चुका है। इस मामले में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। अब तक सबसे ज्यादा मौत आगरा जिले में हुई हैं। वहां 90 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 87 के आंकड़े के साथ मेरठ दूसरे स्थान पर है।

अन्य खबरें