COVID-19 Update: यूपी में रविवार को सारे रिकॉर्ड टूटे, लखनऊ में हालात बिगड़े

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले आए हैं। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य में एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में 3260 नए मरीज आए हैं। 39 लोगों की मौत भी हुई हैं। अभी 23,921 मरीजों का इलाज राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में किया जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान सभी 75 जिलों में 3,260 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। अस्पतालों से स्वस्थ होकर 1,741 लोग अपने घर वापस भी लौटे हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 41,641 मरीज इस महामारी से उबरकर घर वापस लौट चुके हैं। 1,426 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अगर अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा देखें तो सभी 75 जिलों में 66,988 लोग बीमार पड़ चुके हैं।

लखनऊ में 24 घंटों में 449 नए मरीज आए हैं

राज्य की राजधानी लखनऊ के हालात बहुत बुरे हैं। रविवार को पिछले 24 घण्टों के दौरान 449 नए मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। अब लखनऊ के असप्तालों में 3210 लोगों का इलाज किया जा रहा है। लखनऊ जिले में अब तक महामारी की चपेट में आने के कारण 74 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 580 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर वापस भी लौटे हैं। अब तक 3023 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

रविवार को किन जिलों में 100 या 100 से ज्यादा मरीज आए हैं

रविवार को यूपी के बलिया में 128 नए मरीज आए हैं। बरेली में 101, गौतम बुध नगर में 110, गोरखपुर में 107, कानपुर नगर में 202, लखनऊ में 449, मुरादाबाद में 103 और वाराणसी में 145 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इनके अलावा शाहजहांपुर में 76, रायबरेली में 84, प्रयागराज में 98, पीलीभीत में 62, कन्नौज में 67, झांसी में 84, गाजियाबाद में 78, देवरिया में 50, चंदौली में 57, आजमगढ़ में 58, अयोध्या में 91, अमरोहा में 60 और आजमगढ़ में 58 मरीज आए हैं।

रविवार को इन जिलों में मरीजों की मौत हुई हैं

रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 39 लोगों ने महामारी की चपेट में आने के कारण दम तोड़ा है। सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई हैं। अयोध्या में 3, बलिया में 6, बरेली में 3, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, जालौन, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज में एक-एक मरीज मर गए हैं। गोरखपुर में 3, झांसी, वाराणसी और सुल्तानपुर में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ा है।

इन जिलों में अब तक सबसे ज्यादा मौत हुई हैं

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अब तक 1426 लोगों की इस महामारी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई हैं। सबसे ज्यादा 172 मौत कानपुर नगर में हुई हैं। दूसरे नंबर पर मेरठ है। मेरठ में 105 लोगों की जान चली गई हैं। तीसरे नंबर पर आगरा जिला है। आगरा में 99 लोग मर चुके हैं। इनके अलावा जिन जिलों में ज्यादा मौत हुई हैं, उनमें वाराणसी में 53, प्रयागराज में 45, मुरादाबाद में 49, लखनऊ में 74, झांसी में 57, गोरखपुर में 39, गाजियाबाद में 64, गौतम बुध नगर में 40, फिरोजाबाद में 41 और बरेली में 40 शामिल हैं।

यूपी के केवल सोनभद्र जिले में अब तक कोई मौत नहीं हुई है

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में केवल सोनभद्र जिला ऐसा है, जहां अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके अलावा सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, कासगंज और बांदा जिलों में केवल एक-एक मरीज की मौत हुई हैं।

अन्य खबरें