COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए राहत भरी खबर, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी का बुरा हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



करीब डेढ़ महीने तक कोरोना वायरस ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों की हालत खराब करके रखी। अब पिछले 3 दिनों से थोड़ी राहत भरी खबरें आ रही हैं। सोमवार को दोपहर बाद जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में केवल 44 और गाजियाबाद में 62 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर के अस्पतालों से 125 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। हालांकि, गाजियाबाद से महज 5 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

दूसरी ओर राज्य की राजधानी लखनऊ, औद्योगिक नगर कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और धर्म नगरी प्रयाग राज को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया है। राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं। सोमवार को 312 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। कानपुर नगर में 248 मरीज मिले हैं। वाराणसी और प्रयागराज में क्रमशः 146 और 162 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं।

राज्य के इन जिलों की भी हालत खराब
बरेली, जौनपुर, गाजीपुर शाहजहांपुर, गोंडा और आजमगढ़ को भी कोरोना वायरस ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। सोमवार को बरेली में 114, जौनपुर में 116, गाजीपुर में 130, हापुड़ में 78, हरदोई में 95, शाहजहांपुर में 139, रामपुर में 67, बस्ती में 50, मुजफ्फरनगर में 45, आजमगढ़ में 57, कन्नौज में 58, सिद्धार्थनगर में 73, गोंडा में 64, अमरोहा में 49, बहराइच में 49 और हमीरपुर में 49 मरीज दर्ज किए गए हैं।

अन्य खबरें