यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, ये है पूरा कार्यक्रम

Google Image | Dates announced for Legislative Council election in UP



उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन रिक्त सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों के निर्वाचन क्षेत्रों में सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा।

भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 अक्टूबर को नामांकन किया जाएगा। 28 अक्टूबर को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। दो नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। इसके बाद 9 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित होने तक यह प्रक्रिया अनवरत रूप से चलती रहेगी।

इस चुनाव में राज्य के विधायक भाग लेंगे

उत्तर प्रदेश में यह राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव है। जिसमें प्रत्येक 2 वर्ष बाद राज्यसभा सदस्यों की कुछ सीटें रिक्त होती रहती हैं। इस बार 10 सीटों के लिए चुनाव किया जाना है इसके लिए राज्य के विधायक मतदान करेंगे। सामान्य रूप से 32 विधायक एक राज्यसभा सदस्य को चुनने के लिए पर्याप्त होते हैं।

अन्य खबरें