शालिनी रंजन | शालिनी रंजन
आईसीएसई-आईएससी बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा-10 और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल और हाईस्कूल में जीएस एंड मैरी कांवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसफ स्कूल की छात्रा शालिनी रंजन ने 10वीं में 98.80 फीसदी अंक हासिल करके जिला टॉप किया है। दूसरी ओर 12वीं में दो बच्चों ने टॉप किया है।
बारहवीं सांइस स्ट्रीम में तनिष्का विसेन ने 96.5 और ह्यूमेनिटीज में श्रेया पांडेय ने भी 96.5 फीसदी अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया है। सेंट जोसफ स्कूल और जीसस एंड मैरी कांवेट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर आल्विन पिंटों ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 196 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में सभी छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि 10वीं में शालिनी रंजन ने 98.80 फीसदी अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर मानवी रही हैं, जिन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि, 97.80 प्रतिशत अंक पाकर राधिका सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10वीं में 90 फीसदी से ऊपर 46 छात्र-छात्राओं ने अंक पाए हैं। 80 फीसदी अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 55 प्रतिशत रही है।
दूसरी ओर कक्षा 12वीं में 137 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी पास हो गए हैं। इस बार सांइस और ह्यूमेनिटीज का रिजल्ट बेहतर रहा है। जबकि कामर्स का अपेक्षाकृत हल्का रहा है। उन्होंने बताया कि 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 96.5 प्रतिशत तनिष्का विसेन और ह्यूमेनिटीज से श्रेया पांडेय ने भी 96.5 प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। दूसरे स्थान पर पारुल यादव ने 96.25 प्रतिशत अंक और तीसरे स्थान पर हनी सोम ने 96 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।
12वीं में 137 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 136 पास हुए हैं। एक बच्चा अनुपस्थित रहा है। जीसस एंड मैरी कांवेट स्कूल के प्रिंसिपल रोगिमॉन थॉमस ने बताया कि इस बार 10वीं में 67 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 30 छात्र और 37 छात्राएं शामिल हैं। सभी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। स्कूल में पहला स्थान आस्था चौहान ने हासिल किया है। आस्था को 96.80 फीसदी अंक मिले हैं। दूसरा स्थान पर नयन गर्ग ने 95.20 और तीसरा स्थान पर गोपाल बालियान ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में कैफे संचालक की कनपटी में गोली लगने से मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
ग्रेटर नोएडास्मारक घोटाला : विजिलेंस जांच से बच रहे पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, फिर दिया तबीयत खराब का हवाला
ग्रेटर नोएडा