Greater Noida: कोविड डयूटी के लिए नर्सिंग स्टाफ को इंसेंटिव देगा शारदा अस्पताल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना वार्ड में डयूटी के लिए अस्पताल प्रबंधन तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। अब शारदा अस्पताल ने कोरोना वार्ड में डयूटी के लिए नर्सिंग स्टाफ को इंसेंटिव देगा। इस योजना से अस्पताल के करीब 215 नर्सिंग स्टाफ को लाभ मिलेगा।

जनपद में एल-3 श्रेणी का एक अस्तपाल है। इस श्रेणी के शारदा अस्पताल में कोविड के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है। अब तक यहां 600 से अधिक मरीजों को ठीक करके भेजा जा चुका है। शारदा अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की अपेक्षा वेतन के मामले में नर्सिंग और तकनीकी स्टॉफ बहुत पीछे हैं। नर्सिंग और तकनीकी स्टॉफ भी कोविड ड्यूटी में मरीजों की सेवा में लगे हैं। अस्पताल में भी कई नर्सिंग और तकनीकी कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि शारदा अस्पताल ने इस स्टॉफ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति डयूटी इंसेंटिव देने की योजना शुरू की है। प्रतिदिन के वेतन में 300 से 500 रुपये कोविड ड्यूटी के लिए इंसेटिव दिया जाएगा। इसको पहली जुलाई से लागू कर दिया गया है।

अन्य खबरें