Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर
बुलंदशहर में आरोपी को बचाने के एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बुलंदशहर जिले के एक पुलिस उपनिरीक्षक को पद से निलंबित कर दिया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अरनिया थाने के उपनिरीक्षक गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज पहली नजर में एसआई सिंह की प्रतीत हो रही है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एसआई एक आपराधिक मामले में आरोपी को क्लीन चिट देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि एसआई सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश