Tricity Today | Teachers contributed financially to fight with Corona 76 crores given to UP Govt
कोरोना वायरस की लड़ाई में हर व्यक्ति भारत सरकार की मदद कर रहा हैं। आज उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी पूरे उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम राहत कोष में 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार रुपए का योगदान किया हैं।
इस राहत राशि में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, शिक्षामित्रों और विभाग के अन्य लोगों का योगदान हैं। इसके अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए और 1 माह का वेतन सीएम राहत कोष में दिया हैं। इस योगदान के लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
इस राशि में गौतम बुद्ध नगर जिले के शिकक्षों का 45 लाख, 16 हजार और 460 रूपए का योगदान हैं। जिले के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह प्राथमिक शिक्ष संघ गौतम बुद्ध नगर के शिक्षकों की तरफ से योगी सरकार को छोटा सा योगदान हैं। दो दिनों पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग से उनके पास एक दिन का वेतन के योगदान की सहमति के लिए पत्र आया था। जिसपर जिले के सभी की सहमति से यह योगदान किया गया हैं।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश