Tricity Today | Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लॉक डाउन करने का आदेश जारी कर दिया है। खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की है। लोक डाउन किए गए जिलों में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, बरेली और गोरखपुर शामिल हैं।
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक योगी ने घोषणा की है। इनमें 15 जिले लॉक डाउन किये जा रहे हैं। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़ को लॉक डाउन किया गया है।
यह लॉक डाउन 25 मार्च तक रहेगा। इस दौरान इन जिलों में यातायात, औद्योगिक इकाइयां, कार्यालय, मॉल और तमाम बाजार बन्द रहेंगे। इन जिलों से लोग बाहर नहीं जाएंगे और न ही इन जिलों में कोई प्रवेश कर पाएगा।
इस दौरान क्या करना है
लोग अपने घरों पर रहेंगे। कोरोना वायरस के लिए सावधानी बरतें और सामाजिक दूरी करने का अभ्यास करें। इसका उद्देश्य कोरोनो वायरस को फैलने से रोकना है।
इस दौरान क्या नहीं करना है
पांच से अधिक लोग किसी भी स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते। सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। (यह Curfew नहीं है, लेकिन पुलिस ऐसे मामलों से निपट सकती है, जिस तरह से यह कानून और व्यवस्था के लिए आवश्यक है।)
क्या बंद हो गया है
क्या खुला है
उत्तर प्रदेश के 15 जिले जिन्हें लॉक डाउन किया गया है
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश