Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद में तबलीगी जमात के तीन सदस्यों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। इन तीन लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। दो दिन पहले दिल्ली से फरार होने के बाद इन तबलीगी जमात के लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां इनका कोरोनावायरस टेस्ट किया गया था।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में अब तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 13 हो चुकी है। शुक्रवार की शाम तीन नए केस सामने आए हैं। ये तीनों तब्लीगी जमाती हैं। गुरुवार की रात भी एक जमाती के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जिले में कुल 13 संक्रमित लोगों में से चार जमाती हैं। ये चारों दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग को 144 जमातियों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। अब गाजियाबाद के भी कोरोना वायरस संक्रमण में तीसरे चरण में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। जिसे सामुदायिक संक्रमण कहा जाता है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद