Google Image | COVID-19 BREAKING Gautam Buddh Nagar
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 186 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 157 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त भी हुए है। जनपद में अब टोटल कोरोना वायरस से पीडित मरीजों की संख्या 12,757 पहुंच गई है।
जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 12,757 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी हैं। जिसमें से यहां अभी 1,599 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। जनपद में अभी तक कोविड-19 से 11,107 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। गौतमबुद्ध नगर में अभी तक 51 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 3838 नए मरीज और आ गए है। उत्तर प्रदेश में अब तक 3,90,876 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 60 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उत्तर प्रदेश के अधिकारी ने बताया कि इस समय 53,953 लोंगो का इलाज जारी है। जबकि 3,31,270 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है।
नोएडा में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी : शव वाहन चालकों ने शव ले जाने से किया इंकार, जानिए क्या है कारण
नोएडाबड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने जूनियर इंजीनियर को किया बर्खास्त, दो अफसरों पर भी होगा एक्शन
नोएडा