Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र स्थित रेडिसन ब्लू होटल के सामने रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार को रौंद दिया। साइकिल कैंटर में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार सुबह करीब छह बजे एक साइकिल सवार यूपीगेट की ओर से डाबर चौराहे की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार को रौंद दिया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल साइकिल सवार को वैशाली के निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी कौशांबी दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि साइकिल सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थानों से फोटो भेजकर संपर्क किया जा रहा है। कैंटर नंबर के आधार पर धरपकड़ की जा रही है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद