Tricity Today | दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में लाशें रखने की जगह नहीं, दो कंटेनर मंगवाए गए
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में लाश रखने के लिए जगह नहीं है। अब मोर्चरी के बाहर शव रखने के लिए दो अतिरिक्त कंटेनर मंगवाए गए हैं। अभी अस्पताल की मोर्चरी में एक साथ 40 शव रखने की क्षमता है। अस्पताल में 162 कोरोना पीड़ितों की अब तक मौत हो चुकी हैं। इन कंटेनर में दो डिग्री तक तापमान रखा जा सकता है।
दिल्ली में हालात किस तरह बिगड़ रहे हैं, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन में 7649 सैम्पल की रिपोर्ट आई हैं। इनमें से 1106 लोग पॉजिटिव मिले हैं। मतलब, संक्रमण दर 14.45 फीसदी है। सरकार का कहना है कि दिल्ली में अब तक 398 मौत कोरोना वायरस से मर चुके हैं। जबकि, जानकारों का कहना है कि संख्या इससे कहीं ज्यादा है।
एनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर