Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में गुरुवार को 33 साल के एक मजदूर ने कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है l
जानकारी अनुसार, बिहार के शेखपुरा का रहने वाला बिसराम अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची के साथ तिरखा कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहता था l बिसराम टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था। करीब एक महीने से जारी लॉकडाउन के कारण अब उसके पास कोई काम-धंधा नहीं था। इसके कारण वह काफी परेशान था।
अग्रसेन चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि पीड़ित परिवार का कहना है कि बिसराम बेरोजगारी की वजह से परेशान था। इस कारण परेशान होकर गुरुवार सुबह उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मौके पर है। कार्रवाई में जुटी है।
एनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर