यूपी में देर रात 13 आईपीएस के तबादले, 10 जिलों के कप्तान बदले गए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर रात राज्य में 13 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। देर रात की गई तैनाती में हरदोई, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, हमीरपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, उन्नाव और खीरी के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनके अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड, यूपी पीएससी, आर्थिक अपराध शाखा और सीबीसीआईडी पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों को बदला गया है। लखनऊ में एक डीसीपी भी बदले गए हैं।

शासन से देर रात मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ आर्थिक अपराध शाखा में तैनात पुलिस अधीक्षक सुरेश राव कुलकर्णी को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। सुरेश राव 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हरदोई के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार प्रथम का तबादला लखनऊ में यूपी 112 कर दिया गया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को स्थानांतरित करके हरदोई का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात आईपीएस अफसर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थ नगर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। राम अभिलाष त्रिपाठी हाल ही में बतौर आईपीएस पदोन्नत किए गए हैं। वह अभी मुजफ्फरनगर में एसपी ट्रैफिक थे।

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई का तबादला लखनऊ कर दिया गया है। स्वप्निल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह लखनऊ में बतौर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नियुक्त किए गए हैं। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी श्लोक कुमार अब रायबरेली के पुलिस अधीक्षक होंगे। उन्हें हमीरपुर से स्थानांतरित करके रायबरेली भेजा गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में पदोन्नत करके आईपीएस बनाए गए नरेंद्र कुमार सिंह को हमीरपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। नरेंद्र कुमार सिंह अभी प्रयागराज में गंगा पार के पुलिस अधीक्षक थे।

वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और फिलहाल उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस विनोद कुमार सिंह का तबादला कुशीनगर कर दिया गया है। वह कुशीनगर के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। विनोद कुमार सिंह ने एटीएस में पिछले वर्षों के दौरान अच्छा काम किया है। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय का तबादला पीएसी में कर दिया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईपीएस रोहन अब प्रयागराज में चौथी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट रहेंगे।

लखनऊ में 35वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट और वर्ष 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी का तबादला कानपुर देहात में बतौर पुलिस अधीक्षक किया गया है। गौतमबुद्ध नगर में बतौर प्रशिक्षु आईपीएस तैनात रहे वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय ढुल का तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। विजय ढुल अभी सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक थे। अब उन्हें खीरी का एसपी बनाकर भेजा गया है। खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार को मुरादाबाद में 23वीं वाहिनी पीएसी का कमांडेंट बनाकर भेजा गया है। सत्येंद्र कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इस बदलाव की जद में कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा भी आए हैं। विनोद कुमार मिश्रा का तबादला बतौर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी में कर दिया गया है। विनोद कुमार मिश्रा वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से सभी आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश भेज दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थानांतरित पदों पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान इन अधिकारियों को अपनी नई पोस्टिंग पर कार्य योगदान करना होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिनों से सख्त रुख अपनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद बुधवार को बांदा के पुलिस अधीक्षक श्रीमणि पाटिल को निलंबित कर दिया था। दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और आदेशों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने व्यापक स्तर पर समीक्षा करने का आदेश गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को दिया था। मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद गुरुवार की देर रात पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है।

अन्य खबरें