यूपी पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को सौंपा 20 करोड़ का चैक

Tricity Today | यूपी पुलिस ने योगी आदित्यनाथ को सौंपा 20 करोड़ का चैक



उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़ी है। यूपी पुलिस ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना वायरस से लडने के लिए कोविड-19 रीफिल फंड में 20 करोड़ रूपए दिए हैं। यूपी पुलिस के इस कार्य के लिए योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ की है। बुधवार को यूपी पुलिस के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस के कई अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 20 करोड़ रुपए का चेक दिया है। 

इस चैक में यूपी पुलिस के हर एक सिपाही और अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोविड-19 रीफिल फंड में दिया है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन में पुलिस  ने भोजन और अन्य सहायता का काम किया है। इससे पुलिस की एक नई छवि बनी है। सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा किया गया कार्य बहुत अच्छा रहा है। अपने स्वयं के वेतन में से धनराशि इकट्ठा करके 20 करोड़ की रुपए दिए जाने पर आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं यह लोग जनता की सेवा में कार्य कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से पुलिस फोर्स के सभी जवानों को धन्यवाद और बधाई भी देता हूं।

अन्य खबरें