यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में एमबीए-एमसीए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, जानिए नई तारीख

Google Image | यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी



Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University (UPRTOU) ने कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एमबीए और एमसीए 2020-21 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। जो छात्र-छात्राएं अभी तक किन्हीं कारणों से इन विषयों में आवेदन नहीं सके हैं, वे 15 सिंतबर तक ऑनलाइन ऑवेदन कर लें।

यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की समन्वयक डॉ.कविता त्यागी ने बताया कि एमबीए और एमसीए कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर कर दी गई है। अभ्यर्थी प्रवेश के लिए योग्यता से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है।

अन्य खबरें