Tricity Today | IAS Anupam Mishra
यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले और केरल कैडर के आईएएस अनुपम मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। केरल कैडर में 2016 बैच के आईएएस अनुपम मिश्रा और उनकी पत्नी हाल ही में सिंगापुर से लौटकर आए थे। उन्हें 14 दिनों के आइसोलेशन में रखा था लेकिन वह आइसोलेशन वार्ड से भाग गए। जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री ने यह एक्शन लिया है।
सुल्तानपुर के निवासी आईएएस अनुपम मिश्रा सस्पेंड कर दिए गए हैं। अनुपम मिश्रा अभी केरल के कोल्लम में SDM हैं। उन पर आइसोलेशन में रहते केरल छोड़ने का आरोप है। अनुपम मिश्र की पत्नी कविता मिश्र UP कैडर में हैं। अनुपम मिश्रा और कविता मिश्रा सिंगापुर से लौटे थे। आईएएस दम्पत्ति को आइसोलेट किया गया था। अनुपम मिश्रा पर आरोप है कि वह 14 दिनों का आइसोलेशन पीरियड पूरा किए बिना केरल से निकल गए। केरल सीएम ने आज उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश