मेरठ में वाल्मीकि परिवार को हाथरस कांड दोहराने की धमकी मिली, पलायन और धर्म परिवर्तन तक मामला पहुंचा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वाल्मीकि परिवार को हाथरस कांड दोहराने की धमकी मिल रही है। कुत्ते को डंडा मारने से शुरू हुआ विवाद अब पलायन व धर्म परिवर्तन तक आ पहुंचा है। लखनऊ तक मामला पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन की तलाश जारी है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है।

घटनाक्रम परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सिखेड़ा गांव का है। 16 अक्टूबर को कुत्ते को डंडा मारने पर गांव के संदीप वाल्मीकि का वसीम से विवाद हो गया। संदीप से मारपीट की गई। पुलिस ने महज शांतिभंग (धारा-151) की कार्रवाई की। इसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी और बढ़ गई। वसीम, संदीप को जान से मारने की धमकी देने लगा।

संदीप ने कहा कि दूसरा पक्ष हाथरस कांड दोहराने की धमकी दे रहा है। वह पूरे गांव में एकमात्र वाल्मीकि परिवार है। ऐसे में या तो धर्म परिवर्तन कर ले या फिर गांव छोड़कर चले जाने के लिए मजबूर है। पुलिस ने माहौल को देखते हुए 20 अक्टूबर को संदीप की तहरीर पर वसीम, बादल व शौकीन के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 452 व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। संदीप पिछले छह दिन से चारपाई पर है। उसे गंभीर चोटें आई हैं।हराने की धमकी मिल रही है। कुत्ते को डंडा मारने से शुरू हुआ विवाद अब पलायन व धर्म परिवर्तन तक आ पहुंचा है। लखनऊ तक मामला पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन की तलाश जारी है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है।

घटनाक्रम परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सिखेड़ा गांव का है। 16 अक्टूबर को कुत्ते को डंडा मारने पर गांव के संदीप वाल्मीकि का वसीम से विवाद हो गया। संदीप से मारपीट की गई। पुलिस ने महज शांतिभंग (धारा-151) की कार्रवाई की। इसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी और बढ़ गई। वसीम, संदीप को जान से मारने की धमकी देने लगा।

संदीप ने कहा कि दूसरा पक्ष हाथरस कांड दोहराने की धमकी दे रहा है। वह पूरे गांव में एकमात्र वाल्मीकि परिवार है। ऐसे में या तो धर्म परिवर्तन कर ले या फिर गांव छोड़कर चले जाने के लिए मजबूर है। पुलिस ने माहौल को देखते हुए 20 अक्टूबर को संदीप की तहरीर पर वसीम, बादल व शौकीन के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 452 व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। संदीप पिछले छह दिन से चारपाई पर है। उसे गंभीर चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने इस मामले में इस मामले में डीजीपी और यूपी पुलिस को ट्विटर पर कार्रवाई करने के लिए कहा। दरअसल, बजरंगदल से जुड़े बंटी नाम के शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि इस मामले में वाल्मीकि परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह ट्वीट वायरल होने के बाद शलभमणि ने यूपी पुलिस को री-ट्वीट किया। इसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई।

परतापुर पुलिस ने शुरुआत में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि इस मामले में अब तीन आरोपियों के नाम और बढ़ाए गए हैं। इसमें तीन की गिरफ्तारी हो गई है। तीन आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गांव में माहौल को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी व स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अन्य खबरें