LIVE : पूरी दुनिया में व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, सिर्फ ट्विटर चालू

न्यूज़ | 3 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | Symbolic Photo



New Delhi : सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (instagram) और फेसबुक (facebook) पर सेवाएं पूरी दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गई है। इसके अचानक बंद होने से पूरी दुनिया के लाखों- करोड़ों लोग परेशान हैं लेकिन इसको लेकर किसी भी कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। जिसके कारण लोग ट्विटर पर अपनी परेशानी शेयर कर रहे है।

भारत के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म चलना बंद हो गया है। जिसके कारण यूजर परेशान नजर आ रहे हैं। देश के तमाम यूजर अपने परिजनों से फोन पर बातें करके इस समस्या के बारे में बता रहे हैं। केवल ट्विटर ही चालू है। जहां लोग मेम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।

सोमवार की देर रात करीब 9:08 बजे से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बंद हो गया है। यह सब बंद होने से लग रहा है कि मानों दुनिया यही पर थम गई हो। इनके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। लोग ना तो कोई भी SMS रिसीव कर पा रहे है और ना ही भेज पा रहे है।

अन्य खबरें