Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के कुआं गली में आकाश नाम के शख्स की पत्नी को एक चोर ने खुद के इलाज के नाम पर 10 हजार रुपये का फोन 3 हजार रुपये में लेने को कहा। महिला भी कम दाम में मोबाइल मिलने के लालच आकर खरीद लिया, लेकिन फोन के ऑन के बाद जैसे ही सर्विलांस पर लगा। पुलिस पहुंच गई और महिला के पति को पकड़कर थाने लेकर आई, फिर महिला ने पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को कुछ युवकों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने जिन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। वे महिलाओं को चोरी के मोबाइल कम दाम पर बेचकर फरार हो जाते हैं। विजयनगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, चोरी के मोबाइल कम दाम पर बेचने पर वाले चोर कई प्रकार के बहाने बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये चोर महिलाओं को कभी मां की बीमारी के इलाज के लिए रुपये की जरूरत तो कभी घर जाने के लिए रुपये नहीं होने का बहाना बनाते हैं।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद