Tricity Today | Yogi Adityanath & Arvind Kejriwal
गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव कार्यों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ग्रेटर नोएडा आए। सीएम ने अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने दिल्ली से पलायन करके आ रहे मजदूरों से जुड़े इंतजामों की समीक्षा की। योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया।
योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल का नाम न लेते हुए दिल्ली सरकार की निंदा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिल्ली सरकार ने बिजली और पानी के कनेक्शन काटा जाना निंदनीय है। ऐसे समय पर जब हमें एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए, तब दिल्ली सरकार ने इन लोगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए। लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों को भोजन-पानी, दूध और अन्य जरूरी वस्तुएं नहीं मिलीं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, जिस कारण भूखे लोग सड़कों पर उतरे। मजबूर होकर लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा। इतना ही नहीं बहुत सारे लोगों को मदद के नाम पर डीटीसी की बसों में भरकर यूपी बॉर्डर तक लेकर छोड़ दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा, इस विपत्तिकाल में बुरे से बुरा व्यक्ति भी सहयोग के लिए खड़ा हो जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार से दी जाने वाली सभी राहत योजनाओं का लाभ जन सामान्य को मिले। उन्होंने बैंकों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा। जिन लाभार्थियों का खाता है तो उनके खाते में प्रदेश सरकार की रकम क्रेडिट हो। जिन असहाय और जरूरमंद लोगों के खाते नहीं खुले हैं, उनके खातें अतिशीघ्र खुलवाने का काम किया जाए।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश