Tricity Today | अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बन रहे कैलाश मानसरोवर भवन का जायजा लिया
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को शहर में बन रहे कैलाश मानसरोवर भवन का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि भवन जल्दी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों के अलावा चार धाम और लद्दाख यात्रियों को भी भवन की सुविधा दी जाएंगी। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्दी से जल्दी काम पूरा करके भवन को शुरू कर दिया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक इसी महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद का दौरा करेंगे।
इंदिरापुरम में निर्मित कैलाश मानसरोवर भवन को जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों के अलावा चार धाम और लद्दाख यात्रियों को भी भवन की सुविधा मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कैलाश मानसरोवर भवन तीन यात्राओं के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। अवनीश अवस्थी ने आगे कहा कि कैलाश मानसरोवर भवन के संचालन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को निर्देश दिए गए हैं कि एक हफ्ते के अंदर खर्चे का पूरा प्रारूप बनाकर भेजा जाए।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर भवन के संचालन को लेकर नगर निगम और अन्य किसी विभाग के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए। यह भी जल्द से जल्द तय करके बताया जाए। अपर मुख्य सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को इसके संचालन संबंधी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित किया कि भवन की सुरक्षा और रखरखाव का एस्टीमेट शासन को उपलब्ध करवाएं।
जिलाधिकारी अजयशंकर पांडेय को उद्घाटन की तैयारी करने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उन्होंने कहा कि भवन में कैलाश मानसरोवर भवन के यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साल के अन्य महीनों में चार धाम यात्रा पर जाने वाले और लद्दाख यात्रा पर जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण पूरा हो गया है। यह करीब 70 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की यह महत्वाकांक्षी योजना थी। इसे पूरा करने के लिए शासन स्तर पर काफी जोर-शोर से काम किया गया। कोरोना काल की वजह से इस काम में 6 माह का विलंब हो गया। इसे मार्च में ही इसे बनकर तैयार हो जाना था। मानसरोवर भवन में जयपुर से मंगाए गए पत्थर लगाए गए हैं। जयपुर से पत्थरों के आने में भी किन्हीं कारणों से विलंब हो गया इस वजह से काम में थोड़ा विलंब हुआ।
अब पूरा भवन बनकर तैयार है, इसके उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं। इस भवन के लिए एक और प्रस्ताव है। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसके मुताबिक इसका बहुउद्देशीय इस्तेमाल किया जाए। अवनीश अवस्थी गाजियाबाद से निवाड़ी थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां अपर मुख्य सचिव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसी लिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनायी जा रही है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद