कारोबार : नोएडा के बाजारों में अक्षय तृतीया पर जबरदस्त रौनक, सोना व्यापारियों के चेहरे खिले

नोएडा | 3 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida : कोरोना महामारी के बाद पहली बार बाजारों में अक्षय तृतीया के दिन रौनक नजर आ रही है। बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोग निकले हुए हैं। अक्षय तृतीया पर आभूषणों के बाजार में धनवर्षा शुरु हो गई है। जिले में अक्षय तृतीया पर ही लोग देने लेने को ध्यान में रखते हुए आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। इस दिन किसी भी मुहूर्त में विवाह, सगाई, मुंडन आदि​ शुभ कार्य किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए काम कई गुणा फल प्रदान करते है। इस दिन सोना खरीदने का खास महत्व है। 

कारोबारियों में खुशी का माहौल
सेक्टर-18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा अध्यक्ष एवं नोएडा ज्वैलर्स वैलफेयर ऐसोसिएशन महासचिव सुशील कुमार जैन अक्षय तृतीया पर होने वाली शादियों के लिए नोएडा के बाजारों में आज खुलकर खरीदारी हो रही है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है ऐसे में उम्मीद है कि आम दिनों की अपेक्षा सर्राफा बाजार में बहुत अच्छी बिक्री हो रही है। कारोबारियों में खुशी का माहौल है। 
अक्षय तृतीया का महत्व अलग
जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों का मोह सोने के प्रति ज्यादा बड़ा है। इससे सोने की  मांग बढ़ जाती है। इस दिन खरीदारी को ग्राहक बेहद शुभ मानते हैं। वैसे तो सभी दिन उनके लिए शुभ ही होता है। अक्षय तृतीया का महत्व अलग होता है। उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 लगातार दो साल लॉकडाउन में अक्षय तृतीया का त्योहार आने के चलते देश के ज्वेलरी व्यापार की कमर टूट गई थी लेकिन 2022 में देश कोरोना महामारी से उबर चुका है तो देशभर के ज्वेलर्स मार्केट में ग्राहकों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है।

सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम
सुशील कुमार जैन ने कहा कि तीन वर्ष पहले 2019 में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं था। सोना तब 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 38,350 रुपये प्रति किलो मिल रहा था लेकिन इस अक्षय तृतीया पर सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 66,600 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रहा है। साल 2020 और 2021 में कोरोना संकट के चलते अक्षय तृतीया पर देशभर के सर्राफा दुकानें नहीं खुली थी। 

ग्राहकों में ज्वेलरी के प्रति रुचि
मनोहर लाल सर्राफ एंड संस के सुधीर सिंघल (सलाहकार सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा एवं चेयरमैन नोएडा ज्वेलर्स वैलफेयर ऐसोसिएशन) ने कहा कि इस त्योहार को देखते हुए अक्षय तृतीय पर ग्राहकों को ज्वेलरी के प्रति अलग रुचि होती है। शादियों की तैयारी में भी ग्राहक आभूषण और अन्य सामान खरीदते हैं। इस साल पहले के मुकाबले कई गुना ग्राहक खरीदारी करने आ रहे है। 

अच्छा व्यापार होने के उम्मीद
श्री राम ज्वेलर्स के राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि अक्षय तृतिया पर बाजार में उत्साह का माहौल है। लोग कोरोना काल को भूल कर सोने में निवेश कर रहे है। लोगों में इस बार ज्यादा उत्साह का माहौल है। दो वर्ष के अंतराल के बाद आज नोएडा में सोने चांदी का अब तक का सबसे अच्छा  व्यापार होने के आसार है।

शुभ माना जाता है आज का दिन
इस साल अक्षय तृतीया के दिन मंगलवार को मनाया गया। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि अक्षय का मतलब है, जिसका कभी क्षय न हो, जो कभी खत्म न हो, जिसमें कमी न हो। मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि को ही सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था। द्वापर युग का अंत हुआ था और अक्षय तृतीया को ही कलयुग का प्रारंभ हुआ था।

अन्य खबरें