Noida News : नोएडा पुलिस लगातार मुठभेड़ कर बदमाशों को पकड़ रही है। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार लुटेरों ने थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में दिन निकलते ही एक युवती से मोबाइल फोन लूट लिया। युवती एक बीपीओ कंपनी में नौकरी करती है। घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
सेक्टर-58 में लूटा मोबाइल
पुलिस को दी शिकायत में सौम्या मोर्या ने बताया कि वह सेक्टर-49 स्थित हिंडन विहार में रहती हैं। वह सेक्टर-58 स्थित एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशन लिमिटेड में नौकरी करते हैं। सौम्या के मुताबिक वह 1 नवम्बर को सुबह करीब 10:20 बजे कंपनी गेट पर खड़ी थी। तभी बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचा और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया। बदमाश ने चेहरा मास्क से ढका हुआ था। इसके अलावा बाइक की नंबर प्लेट भी मोड़ी हुई थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बदमाश कई लोगों से मोबाइल फोन लूट चुके हैं।
ईएमआई पर लिया था मोबाइल
सौम्या ने बताया कि उसके कुछ महीने पहले ही फ्लिपकार्ट से किस्तों पर मोबाइल खरीदा था। अभी मोबाइल की कई ईएमआई भी पेंडिंग है। उसके मोबाइल में बैंक अकाउंट डाटा है। जिसका बदमाश गलत उपयोग भी कर सकता है। सौम्या ने पुलिस से मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने की गुहार लगाई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया जाएगा।