BIG NEWS: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्वीमिंग पूल पर लगा बैन, डीएम ने जारी की गाइडलाइंस

नोएडा | 3 साल पहले | Seemee Kaul

Tricity Today | Suhas LY IAS ( DM Gautam Buddh Nagar)



कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने जनपद के सभी स्विमिंग पूल को बंद करने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने वर्तमान में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जनपद के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे है। इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए इंसीडेंट कमांडर को जिले के सारे स्विमिंगपूल को बंद करवाने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा है कि इंसीडेंट कमांडर के द्वारा सभी अपने अपने क्षेत्र मे स्विमिंगपूल पर रोक लगाए। ताकि वहां कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। यह जानकारी गौतम बुद्ध नगर के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में कुछ समय से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सात दिनों के दौरान जिले में एक हजार से भी ज्यादा कोरोना के माले दर्ज किए गए है। जनपद में अभी तक इस संक्रमण ने 93 लोगों की जान ले ली है।

अन्य खबरें