नोएडा पुलिस ने 23.37 लाख रुपये छोड़े : आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक पकड़े 83.47 लाख, आगे भी जारी…

नोएडा | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | symbolic image



Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन की टीमें अब तक जिले भर से 83.47 लाख रुपये जब्त कर चुकी है। इनमें से करीब 23.37 लाख रुपये साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने छोड़ दिए। पुलिस द्वारा चुनाव तक यह अभियान जारी रहेगा। 

तीन विधानसभा में घूम रही 27 टीमें  
प्रशासन की 27 टीमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नजर रख रही हैं। सभी टीमें पुलिस के साथ जगह-जगह वाहनों की तलाशी ले रही हैं। अगर वाहनों में 50 हजार रुपये से अधिक रकम मिलती है और लोग रकम से संबंधित साक्ष्य नहीं दे पाते हैं तो उस रकम को जब्त कर लिया जा रहा है। रकम जब्त होने के बाद लोग आवेदन दे रहे हैं।  

24 घंटे में हो रहा निराकरण 
जिला प्रशासन की वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता का कहना है कि 24 घंटे के अंदर समिति की बैठक आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साक्ष्य उपलब्ध कराने पर पैसा लौटाया जा रहा है। अभियान चुनाव तक जारी रहेगा।

अन्य खबरें