नोएडा में भूमि पूजन शुरू : रविवार को कई जगह होंगे कार्यक्रम, सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद

नोएडा | 2 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में प्रमुख रामलीला कमेटियों ने भूमि पूजन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 18 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में भूमि पूजन किया जाएगा। 

भूमि पूजन के बाद होगा भंडारा 
कमेटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि स्टेडियम के रामलीला मैदान में सुबह 10:30 बजे भूमि पूजन किया जाएगा। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सेक्टर-12 में श्री बजरंग रामलीला संचालन कमेटी की ओर से दोपहर तीन बजे भूमि पूजन किया जाएगा। 

भूमिपूजन समारोह 16 सितंबर को
वहीं, सेक्टर-46 स्थित ए ब्लॉक मैदान में 16 सितंबर को श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की प्रमुख रामलीलाओं में शामिल श्रीराम मित्र मंडल समिति द्वारा मंचित रामलीला का भूमिपूजन समारोह 16 सितंबर को सुबह 10 बजे सेक्टर-62 सी ब्लॉक रामलीला मैदान में होगा।

अन्य खबरें