BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज, जानिए वजह

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Social Media | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल



Noida News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई लोगों के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है। भूपेश बघेल रविवार को नोएडा कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार करने आए। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल और निर्वाचन आयोग के नियमों की खूब धज्जिया उड़ाई गई। जिस पर नोएडा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को नोएडा आए। उन्होंने नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक  के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान कोविड नियमों और आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

कल जाएंगे दादरी और जेवर
कांग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। नोएडा से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक, दादरी विधानसभा से दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से मनोज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। आज रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा पहुंचे। भूपेश बघेल सोमवार को दादरी और जेवर विधानसभा में अपने उम्मीदवारों के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार करेंगे।

अन्य खबरें