Noida : सेक्टर-101 स्थित एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने एक व्यक्ति खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित से आरोपी से लोन 11 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए है। अब पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि बीएफसी फाइनेंस कंपनी के अधिकृत अधिकारी संदीप सिंह नेगी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक अजब सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी कंपनी से संपर्क किया। उनके घर का सोना किसी और फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा गया है। पीड़ित के अनुसार अजब सिंह ने कहा कि वह उस कंपनी को लोन 11 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दे, ताकि वहां से वह अपने जेवरात छुड़वा कर उनकी कंपनी में गिरवी रख सकें।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
उन्होंने बताया कि बीएफसी फाइनेंस के लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अजब सिंह नागर द्वारा बताए गए फाइनेंस कंपनी में 11.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। वहां से अजब सिंह ने अपने जेवरात छुड़वा लिए, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी करके बीएफसी कंपनी के यहां सोना जमा नहीं करवाया। जब फाइनेंस कंपनी के लोगों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।