Noida News : थाना सेक्टर -24 क्षेत्र के सेक्टर -11 में रविवार देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी ट्रैक्टर चालक जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, घटना 30 सितंबर की रात 2 बजे की है। न्यू कोंडली निवासी उत्तम ने नोएडा पुलिस को बताया कि रविवार रात वह अपने दोस्तों मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के साथ खाना खाने नोएडा आया था। हिमांशु उर्फ बिट्टू ऑल्टो कार चला रहा था। रात करीब 2 बजे पांचों दोस्त दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर-11 के एच ब्लॉक में शिवानी फर्नीचर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उत्तम ने बताया कि ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने चार दोस्तों मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मंगलवार को आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।